अब्सार बल्ख़ी के सूफ़ी लेख
पैकर-ए-सब्र-ओ-रज़ा “सय्यद शाह मोहम्मद यूसुफ़ बल्ख़ी फ़िरदौसी”
“बल्ख़” अफ़्ग़ानिस्तान का छोटा सा क़स्बा है। मुवर्रिख़ीन के मुताबिक़ ये सिकंदर-ए-आ’ज़म से पहले से आबाद था। उसका क़दीम नाम “बाख़्तर” है। सिकंदर-ए-आ’ज़म की मलिका भी इसी शहर-ए-बल्ख़ की रहने वाली थी। कहा जाता है कि 56 हिज्री से क़ब्ल ही यहाँ मुसलमानों की